दिन को हारे हुए लोगो की मुशकिलो से
परेशान होकर शाम की गोद मे सो जाने दो
जाने कब टूट जाये कोई सपना अभी मे खुश हूँ
दिल मे छूपी उस आखरी खुशी का चिराग जल जाने दो
राते तड़पती है सूरज से आख्ँ मिलाने के लिय
तारो को चाँद् की चाँदनी से धुल कर निखर जाने दो
गरमी की दोपहर का सूनापन दिखता है अब भी शाम की आँखो मे
कुछ यू करो उस आवारा दोपहर का हर पल जशनो से रंग जाने दो
दिल क्यो बहक जाता है उनकी हर एक छोटी सी अदा पर
कहता है टूटता हूँ तो टूटने दो मगर एक बार उन के दिल से लग जाने दो
वो जो सोया है बच्चा फुटपाथ पर ठड़ से बाचने के लिय ओढ़ कर अपना नंगातन
ऐ खुदा एक दिन एक पल ही सही मगर उसे अपनी माँ के आचल मे सिमट जाने दो
मैने अपनी हार का मातम कुछ् यू मनाया उनकी जीत का जशन फीखा हो गया
बहुत पी चुका हूँ शाराब साखी अब मेरा जाम आसूँओ से भर जाने दो
आशिष
परेशान होकर शाम की गोद मे सो जाने दो
जाने कब टूट जाये कोई सपना अभी मे खुश हूँ
दिल मे छूपी उस आखरी खुशी का चिराग जल जाने दो
राते तड़पती है सूरज से आख्ँ मिलाने के लिय
तारो को चाँद् की चाँदनी से धुल कर निखर जाने दो
गरमी की दोपहर का सूनापन दिखता है अब भी शाम की आँखो मे
कुछ यू करो उस आवारा दोपहर का हर पल जशनो से रंग जाने दो
दिल क्यो बहक जाता है उनकी हर एक छोटी सी अदा पर
कहता है टूटता हूँ तो टूटने दो मगर एक बार उन के दिल से लग जाने दो
वो जो सोया है बच्चा फुटपाथ पर ठड़ से बाचने के लिय ओढ़ कर अपना नंगातन
ऐ खुदा एक दिन एक पल ही सही मगर उसे अपनी माँ के आचल मे सिमट जाने दो
मैने अपनी हार का मातम कुछ् यू मनाया उनकी जीत का जशन फीखा हो गया
बहुत पी चुका हूँ शाराब साखी अब मेरा जाम आसूँओ से भर जाने दो
आशिष
No comments:
Post a Comment