खुशियाँ कम है तो क्या
आँखो मे कुछ गम है तो क्या
हम तो जी कर आये है
मौत पी कर आये है
आग आँखो मे हमारी
दोस्ती जान से प्यारी
आँसुओ के दहकते अंगारो मे
हमको ढ़ूढ लेना चाँद तारो मे
रगो मे जूनुन बहता है
दिल अपना टूटता रहता है
डरो के दिल मे मिलते है
आसमानो पर घूमते फिरते है
किस्मत की किताब के हर पन्ने पर लिखवा कर लाये है
दुशमनो के सीने पर तिरंगा गाड़ने आये है
हम है हिन्द की निशानी हिन्दुस्तानी
सूरज की आँखो से आँख मिलाते रहते है
बारिशो की बूदों से करते छेड़खानीहम है
हिन्द की निशानी हिन्दुस्तानी
आशिष
Thursday, June 14, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment